खैरागढ /वैक्सीन हम युवाओं के लिऐ संजीवनी बूटी- मनोहर सेन
खैरागढ/वैक्सीन हम युवाओं के लिऐ संजीवनी बूटी -मनोहर सेन
कांग्रेस के युवा नेता मनोहर सेन ने युवाओं से अपील करते हुए कहा 18+ के सभी युवाओं को वैक्सीन लगाने के लिऐ सामने आना चाहिऐ वैक्सीन लगाने से आप और आपके परिवार सुरक्षित रहेगा जिससे हम भविष्य में आने वाले चुनौतियों से निपटने के लिऐ सक्षम रहेंगे कुछ लोगों व्दारा वैक्सीन को लेकर तरह-तरह का अफवाह फैलाया जा रहा है
हमें इन अफवाहों से बचना होगा खुद जागरूक हो कर लोगों में भी जागरूकता लाना होगा वैक्सीन लगाने से हमारे शारीरिक क्षमता बढ़ जाती है और कोरोना संक्रमण को हम मात दे कर संक्रमण फैलने से रोक सकते हैं जिससे कोरोना का चैन भी टूटेगा सभी युवा साथी वैक्सीन को लेकर डरे नहीं वैक्सीन हमारे लिऐ बहुत जरूरी है वैक्सीन हमारे लिऐ संजीवनी बूटी से कम नहीं
Comments
Post a Comment