खैरागढ़ :-पत्रकारिता को लोकतंत्र का चौथा स्तंभ माना जाता है -राम ठाकुर

 


आज पूरा देश प्रेस स्वतंत्रता दिवस मानता है लेकिन राष्ट्रीय मीडिया सहित क्षेत्रीय प्रेस रिपोर्टर हिनवस्त्विकता जानते हैं। जिस कंपनी में वे काम करते हैं उनके निर्देशो के अनुसार उन्हें रिपोर्ट बनाना होगा और आजकल अधिकतर स्वघोषित पत्रकार जनसमस्याओं को ना जानकर जनसंपर्क समाचार को फ़ैलाने मात्र का काम करते हैं।


यहां कोई प्रेस स्वतंत्र नही है, जिस दिन पत्रकार स्वतंत्र होकर ईमानदारी से जन समस्याओं पर लिखने लगेंगे तब ही उनका खोया हुआ सम्मान व गौरव वापस प्राप्त होगा।


उन्होंने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से ऐसा कहा हैकी प्रेस को सर्वप्रथम मानसिक गुलामी से आज़ादी की आवश्यकता है उसके बाद स्वामी भक्ति से।

Comments