भानुप्रतापपुर की नाबालिक लड़की के सामूहिक बलात्कार के मामले में तीसरे आरोपी सब इंस्पेक्टर किशोर तिवारी की गिरफ्तारी की मांग को लेकर आम आदमी पार्टी महिला संगठन के सभी जिले द्वारा ज्ञापन दिया गया :-कलावती मार्को



भानुप्रतापपुर की नाबालिक लड़की के सामूहिक बलात्कार के मामले में तीसरे आरोपी सब इंस्पेक्टर किशोर तिवारी की गिरफ्तारी की मांग को लेकर आम आदमी पार्टी महिला संगठन के सभी जिले द्वारा ज्ञापन दिया गया




छत्तीसगढ़ में बेटियों के अस्मिता के साथ खिलवाड़ नही सहेंगे दोषी को सय देने वाले पुलिस विभाग की खिलाफत हर मोर्चे पर करेंगे -  कलावती मार्को- रायपुर जिला अध्यक्ष महिला प्रकोष्ट छत्तीसगढ़


कांग्रेस सरकार महिला सुरक्षा को लेकर फेल साबित हुई है- 



अपराधियों को पकड़ने के मामले में बड़े बड़े दावा करने वाले कांकेर जिले के पुलिस प्रशासन इतनी लाचार क्यों-


आप नेत्री और रायपुर जिला अध्यक्ष कलावती मार्को  ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि भानुप्रतापपुर की एक 17 साल की नाबालिक लड़की के साथ सामूहिक ब्लात्कार किया जाता है जिसमे एक आरोपी सब इंस्पेक्टर भी है जिसकी गिरफ्तारी अब तक नही होने की स्तिथि में आज प्रदेश के सभी जिले के महिला संगठन के द्वारा पुलिस अधीक्षक कांकेर के वट्सअप नम्बर पर गिरफ्तारी की मांग को लेकर ज्ञापन दिया गया है।


 रायपुर जिला अध्यक्ष महिला प्रकोष्ठ कलावती मार्को ने कहा कि छत्तीसगढ़ के कांग्रेस और क्रेंद की सरकार महिला सुरक्षा को लेकर निकम्मी ही साबित हुए हैं ।यह हम सभी महिलाओं के लिए बहुत ही दुर्भाग्य पूर्ण है कि फ़ास्ट ट्रैक कोर्ट बनने के बावजूद भी आज आरोपी को सज़ा नही मिल पाती और तो और रक्षक ही भक्षक बन रहे हैं।


 हमारे लिए दुर्भाग्य की बात है  29 मार्च का मामला है 3 आरोपी में दो की गिरफ्तारी एफ आई आर करने के बाद 24 घण्टे में गरफ्तारी हो जाती है और वन्ही इस मामले के मुख्य आरोपी सब इंस्पेक्टर आरोपी किशोर तिवारी की गिरफ्तारी ना होना सीधे सीधे पुलिस प्रशासन और सुरक्षा तंत्र पर प्रश्नचिन्ह लगाता है। पुलिस विभाग अपने कर्मचारी को बचाने का काम नही कर रहा है क्या सब इंस्पेक्टर को निलंबित करने से साबित हो जाता है ।?


 पुलिस प्रशासन द्वारा लगातार महिला सुरक्षा और जागरूकता के लिए कार्यक्रम कराये जाते हैं और सुरक्षा तंत्र को लेकर अपराधी को पकड़ने के दावे किए जाते है।तो अपने ही कर्मचारी को गिरफ्तार करने में पुलिस इतनी लाचार क्यों?

या अपने कर्मचारी को ज्यादा समय देकर किशोर तिवारी को संरक्षण देने का कार्य कर रही है पुलिस?जब अपने नाक के नीचे होने वाले अपराध पर लगाम नही लगा सकती पुलिस ,अपराधी के सभी जानकारी होने के बाद भी गिरफ्तार नही कर पा रही है तो जनता की सुरक्षा और सुरक्षा तंत्र की बड़ी बड़ी बातें सिर्फ खोखले नजर आते हैं जनता कैसे विश्वास करें ।


 आदमी पार्टी महिलाओं के अस्मिता के साथ खिलवाड़ करने वालो की खिलाफत हर मोर्चे पर करेगी।आज छत्तीसगढ़ के सभी जिलों में किशोर तिवारी की गिरफ्तारी की मांग को लेक्ट पुलिस अधीक्षक कांकेर के नाम  वट्सअप के माध्यम से ज्ञापन दिया गया।इसके बाद भी आरोपी की गिरफ्तारी नही नही होती है तो महिला संगठन आम आदमी पार्टी उग्र आंदोलन करने बाध्य होगी।


Comments