रजिस्टर्ड प्रेस क्लब डोंगरगढ़ की वर्चुअल मीटिंग सम्पन्न
*रजिस्टर्ड प्रेस क्लब डोंगरगढ़ की वर्चुअल मीटिंग सम्पन्न*
डोंगरगढ़(राजनांदगांव) धर्म नगरी डोंगरगढ़ का एक मात्र रजिस्टर्ड प्रेस क्लब डोंगरगढ़ का आज वर्चुअल बैठक रखी गई थी उपरोक्त बैठक की अध्यक्षता प्रेस क्लब डोंगरगढ़ के प्रथम अध्यक्ष श्री सोन कुमार सिन्हा जी ने वर्चुअल बैठक में मुख्य वक्ता के रूप में वरिष्ठ पत्रकार श्री प्रणय अग्रवाल उपस्थित थे
सर्व प्रथम बैठक में स्वागत भाषण प्रेस क्लब डोंगरगढ़ के वरिष्ठ उपाध्यक्ष पत्रकार शशांक उपाध्याय ने दिया
तत्त पश्चात बैठक को आगे बढ़ाते हुए सभी पत्रकारो ने क्रम वार परिचय दिया इस प्रकार बैठक में मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित पत्रकार प्रणय अग्रवाल ने कहा की पत्रकारिता के क्षेत्र में हम सबको मिल कर पत्रकारो व जनमानस के लिए कार्य करने की जरूरत है
वही उन्होंने जानकारी दिया कि प्रेस क्लब डोंगरगढ़ के सदस्यो का नियम अनुसार 2 लाख का बीमा किया जाएगा बैठक की अध्यक्षता कर रहे पत्रकार सोनकुमार सिन्हा ने कहा की क्लब की गरिमा बने रहे इसको लेकर विशेष ध्यान रखना होगा साथ ही हम सब मिलकर जल्द से जल्द पत्रकार सदन की स्थापना कर लिए छत्तीसगढ़ सरकार से पत्र व्यहार करना होगा
वरिष्ठ उपाध्यक्ष शशांक उपाध्याय ने बैठक को सम्बोधित करते हुए कहा की पत्रकारिता में अपनी पहचान समाचार प्रसारित करके भी बनाया जा सकता है और पूरे तथ्यों के साथ समाचार प्रकाशित करे इसी तरह से बैठक में अपने विचार रखने वालों में वरिष्ठ पत्रकार किशोर परमार,खूब चंद चौधरी ,अम्बरीष टांडिया,शप्रेम जैन,दिनेश निसाद ,अभिलाष देवांगन ,भागवत नामदेव,जयदीप सिन्हा, निर्मल महोबिया ,राजू मस्करे,ने प्रमुखता से बात रखी उपरोक्त जानकारी प्रेस क्लब डोंगरगढ़ सचिव अम्बरीष टांडिया ने दी।
Comments
Post a Comment