खैरागढ हॉस्पिटल में चल रहा बड़ा खेल! ओपीडी पर्ची कांड : डॉ. परिहार पर कार्यवाही की मांग होने लगी तेज, जर्नलिस्ट यूनियन ने CM भूपेश बघेल को लिखा पत्र
ओपीडी पर्ची कांड : डॉ. परिहार पर कार्यवाही की मांग होने लगी तेज, जर्नलिस्ट यूनियन ने CM भूपेश बघेल को लिखा पत्र
00 पत्रकार निलेश यादव की सजगता से हुआ, मामले का भंडाफोड़
00 ओपीडी पर्ची बंद कराकर, पैसे लेकर जांच पर्ची बनाने का आरोप
00 लंबे समय से जीवनदीप समिति को लगा रहा था चूना
00 लोगों का सोशल मीडिया में फूट रहा रहा गुस्सा,
खैरागढ़. ओपीडी पर्ची कांड का भंडाफोड़ करने वाले पत्रकार निलेश यादव के नेतृत्व में जर्नलिस्ट यूनियन ने डॉ. प्रवीण परिहार पर कार्यवाही की मांग को लेकर आज CM भूपेश बघेल सहित स्वास्थ्य एवं पंचायत मंत्री टीएस सिंहदेव के नाम SDM को ज्ञापन सौंपा. मामले का खुलासा करने वाले और जर्नलिस्ट यूनियन के वरिष्ठ सदस्य निलेश यादव,अभिषेक सत्यभामा सिंह, आशीष जैन ने बताया कि खैरागढ़ में बरसों से पदस्थ डॉ. प्रवीण सिंह परिहार द्वारा अपने पद का दुरुप्रयोग करते हुये काफी समय से ओपीडी पर्ची बंद कराकर लोगों से 200-200 रु. लेकर कोरोना जांच के लिये पर्ची जारी किये जाने से लोगों में काफी आक्रोश व्याप्त है। डॉ. परिहार के इस कृत्य से शासन-प्रशासन की छवि धूमिल हुई है।
वर्तमान में कोरोना महामारी और लॉकडाउन के कारण गरीब और मध्यमवर्गीय परिवारों को गंभीर शारीरिक आर्थिक, समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। आम आदमी बड़ी मुश्किल से अपना जीवन यापन कर रहे हैं।
ऐसे नाजुक दौर में सिविल अस्पताल खैरागढ़ में हुये #कोरोना पर्ची कांड# ने जहाँ डॉक्टर के पेशे को कलंकित किया है वहीं मानवता को भी शर्मसार किया है। पैसे लेकर जांच पर्ची बनाने की घटना के उजागर होने के बाद से ही लोगों में काफी आक्रोश देखा जा रहा है। आम लोगों द्वारा आरोपी डॉक्टर के खिलाफ कड़ी कार्यवाही करने और जनहित में अन्यंत्र स्थान्तरण की लगातार मांग कर रहे हैं।
इससे पहले भी डॉ. प्रवीण सिंह परिहार पर कई प्रकार के गंभीर आरोप लगते रहे हैं। लेकिन आज पर्यन्त तक किसी प्रकार की कार्यवाही ना कर हर मामले को दबा दिया गया है।
जर्नलिस्ट यूनियन, खैरागढ़ ने CM भूपेश बघेल सहित स्वास्थ्य एवं पंचायत मंत्री टीएस सिंहदेव सहित कलेक्टर, DMO, SDM, BMO को अपने पद का दुरुपयोग कर आम लोगों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ करते हुये अनाधिकृत रूप से धन अर्जन करने वाले डॉ. प्रवीण सिंह परिहार को जनाक्रोश के दृष्टिगत जनहित में खैरागढ़ अस्पताल से हटाकर उनके स्थान पर योग्य डॉक्टर को पदस्थ करते हुये उस पर कड़ी कार्यवाही करने की मांग की है।
Comments
Post a Comment