राजनांदगांव सांसद श्री संतोष पांडेय जी ने छुईखदान सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का किया दौरा

 राजनांदगांव सांसद श्री संतोष पांडेय जी ने छुईखदान सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का किया दौरा



राजनांदगांव लोकसभा क्षेत्र के माननीय *सांसद श्री संतोष पांडेय जी* ने शुक्रवार को राजनांदगांव जिले के नगर पंचायत *छुईखदान* स्थित *सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र* का दौरा किया। उन्होंने कोरोना के मद्देनजर स्वास्थ्य केंद्र की व्यवस्थाओं व हालात का जायजा लिया और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। सांसद जी ने कोरोना के रोकथाम व नियंत्रण के मद्देनजर एसडीएम, बीएमओ, सीएमओ, डॉक्टर, भाजपा मंडल अध्यक्ष आदि से चर्चा की और पूरे हालात की जानकारी ली। बीएमओ ने आवश्यक उपकरण की व्यवस्था हेतु राशि स्वीकृति प्रदान करने के लिए सांसद जी को मांग पत्र सौंपा। सांसद जी ने हर संभव मदद का भरोसा दिलाया। सांसद जी ने कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रभाव को लेकर चिंता व्यक्त की और सभी लोगों से कोरोना गाइडलाइन का पालन करने की अपील की। इस दौरान भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश सदस्य व पार्षद श्री इमरान खान जी, पार्षद श्री सुरेश यादव जी, श्री विक्रांत चंद्राकर जी, अन्य जनप्रतिनिधिगण आदि मौजूद थे।



Comments