खैरागढ़ के नागरिकों ने शहीदों को🕯 दी श्रध्दांजलि*
*खैरागढ़ के नागरिकों ने शहीदों को🕯 दी श्रध्दांजलि*
♾️♾️♾️♾️♾️♾️♾️
*खैरागढ़ के नागरिकों द्वारा जय स्तंभ चौक में बीजापुर में नक्सल हमले में शहीद वीर जवानों को मोमबत्ती🕯 जलाकर भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी गई! कोविड 19 के सभी नियमों का पालन करते हुए सोशल डिस्टेंस का पालन के तहत किया गया!इस अवसर पर शहर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष अब्दुल रज्जाक खान, कर्मजित सिंह, आदरणीय गुलाब चोपड़ा जी, छैल बिहारी तिवारी, दारा सारथी, समीर कुरैशी, मोहित भोन्डेकर, मनोहर सेन, धमेन्द्र रजक, जितेंद्र रजक सहित नगरवासी उपस्थित थे!*
Comments
Post a Comment