कोरोना जांच के लिए खैरागढ़ के सरकारी अस्पताल पहुंचने वाले लोगों को प्रशासनिक लापरवाही के कारण घंटों लंबी कतार में खड़ा होना पड़ रहा है!
कोरोना जांच के लिये खैरागढ़ के सरकारी अस्पताल पहुँचने वाले लोगों को प्रशासनिक लापरवाही के कारण घंटों लंबी कतार में खड़ा होना पड़ रहा है।
जिसके कारण पहले से ही स्वास्थ्यगत परेशानियों से जूझ रहे लोगों की मुसीबत और बढ़ रही है। जांच में हो रही देरी और आये दिन जांच किट खत्म हो जाने से थक हारकर कई लोग बिना जांच कराये ही अस्पताल से लौटने विवश हो रहे है तो कुछ बिना जांच के ही कोरोना संक्रमित होने पर दी जाने वाली सरकारी दवाई के जुगाड़ में लग रहे है।
यहाँ तक की कोविड-19 के लिए जारी गाइडलाइन का पालन करवाने के लिये अस्पताल प्रशासन द्वारा किसी प्रकार की व्यवस्था नहीं किये जाने से लोगों में कोरोना संक्रमण का खतरा बढ़ गया है।
वर्तमान में कोरोना की भयावह स्थिति को देखते हुये अस्पताल प्रशासन को तत्काल पर्याप्त मात्रा में कोरोना जांच किट की व्यवस्था करनी चाहिए और कोरोना जांच के लिये आये लोगों को कोरोना गाइडलाइन का पालन करवाने के लिये कर्मचारियों की ड्यूटी लगानी चाहिये। यदि स्वास्थ्य विभाग में कर्मचारियों की कमी हो, तो अन्य विभाग के सरकारी नुमाइंदों को इस काम में लगाना चाहिये, ताकि लोगों में कोरोना संक्रमण के खतरे को रोका जा सके इसके साथ ही लोगों की असुविधा को देखते हुये कोरोना जांच के लिये अतरिक्त काउन्टर की व्यवस्था प्राथमिकता के तौर पर करना चाहिये।
Comments
Post a Comment