प्रदेश सरकार की नाकामी के चलते अव्यवस्था का आलम- श्री राम ठाकुर


खैरागढ़ शिवसेना विधान सभा उपाध्यक्ष श्री राम ठाकुर न प्रेस के माध्यम से कहा है कि केंद्र की  bjp सरकार एवम् छत्तीसगढ़ प्रदेश की काग्रेस सरकार की गलत नीतियों के कारण देश की और छत्तीसगढ़ प्रदेश में आम जनता को को corona के दूसरे चरण में हो रहे अकाल मौत एवम् अव्यवस्था से जूझना पड़ रहा है विदित हो कि korona के प्रथम चरण समय ही चिकित्सा विशेषश्यो ने आगामी समय में korona के व्यापक प्रसार एवं प्रभाव की आसंका देश के प्रधान मंत्री के समक्ष जताई थी एवम् केंद्र सरकार को इसमें रोकथाम हेतु उपाय सुझाए थे किन्तु केंद्र सरकार ने चिकिसको के विचार को बहुत ही हल्के में लेते हुए देश भर में आगे चलकर korona से निपटने हेतु कोई व्यापक इंतेज़ाम नहीं किया गया



वहीं दूसरी ओर छत्तीसगढ़ राज्य सरकार korona काल में में प्रदेश की राजधानी रायपुर में रोड शेप्टी क्रिकेट कराया गया जिससे भी korona के उपाय पर कोई लापरवाही बरती गई जिससे भी प्रदेश में korona के मरीजों में भारी वृद्धि आई

एवम् पूरे प्रदेश में सरकारी एवम् निजी अस्पतालो korona मरीज के इलाज हेतु गम्भीरता नहीं बरता गया प्रदेश में दवाइयों एवम् आक्सीजन की कमी हुई जिससे भी अव्यवस्था फैली प्रदेश के कई निजी चिकित्सक द्वारा korona के नाम पर खुलेआम मरीजों की जेब में डाका डाला गया

  

Comments