इस महामारी में सरकार ऐसी योजना बनाएं जिससे आम जनता की जीवन और जीविका दोनों बचे- मनोहर सेन
इस महामारी में सरकार ऐसी योजना बनाये जीस से आम जनता की जीवन और जीविका दोनों बचें- मनोहर सेन
लगातार बढ़ते कोराना संक्रमण हमारे लिऐ चिंता का विषय बना हुआ है हमारी राज्य सरकार भी लगातार कोरोना संक्रमण को मत देने में लगी हुई है और कोराना से लड़ने के लिऐ सभी उपाय कर रहे हैं हमें भी राज्य सरकार का साथ देना चाहिऐ
और सरकार द्वारा जारी गाईड लाइन का पालन करना होगा तभी राज्य सरकार के साथ मिलकर कोरोना से जंग जीतेंगे साथ ही मैं राज्य सरकार से निवेदन करता हूं
हमारी सरकार ऐसी योजना बनाये जिससे हम कोरोना को भी मात दे और आम जनता का जीवन और जीविका दोनों बचें क्यो की इस मंहगाई के दौर में रोज खाने कमाने वाले आम लोगों को भी परेशानियों का सामना ना करना पड़े
Comments
Post a Comment