खैरागढ शहर में लगातार कोरोना पॉजिटिव मरीजो की संख्या में वृद्धि हो रही है,और मृत्यु दरे बढ़ रही है-मनोहर सेन
खैरागढ़ शहर में लगातार कोराना पाज़िटिव मरीजों की संख्या में वृद्धि हो रही है और मृत्यु दरें भी बढ़ रही है नगर पालिका और स्वस्थ विभाग एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगा रहे हैं
इसका खामियाजा आम लोगों को भुगतान ना पड़े आज वार्ड 17 दाऊचौरा में नगर पालिका और स्वस्थ विभाग के आपसी मतभेद के कारण कोराना पाज़िटिव मरीज का शव का अंतिम संस्कार परिजनों को करना पड़ा जिससे वार्ड नं 17 दाऊचौरा में संक्रमण बढ़ने की संभावना है
स्वास्थ विभाग और नगर पालिका अपने आपसी मतभेद को छोड़कर साथ मिलकर अंतिम संस्कार में शामिल हुऐ लोगों के बारे में सोचें और सभी का कोराना टेस्ट कराये अपने आपसी मतभेद के कारण लोगों के स्वास्थ से खिलवाड़ ना करें
Comments
Post a Comment