पेयजल समस्या से जूझ रहे मुढ़ीपार के ग्रामीण

 पेयजल समस्या से जूझ रहे मुढ़ीपार के ग्रामीण



खैरागढ़ - ब्लॉक के सबसे बड़े ग्राम पंचायत मुढीपार में  जलसंकट की समस्या दिन प्रतिदिन बढ़ती ही जा रही है जिससे ग्रामीण परेशान व हताश हो चुके हैं। पिछले वर्ष की तुलना में इस वर्ष बहुत जल्दी और सूखे की अत्यधिक समस्या आ रही है.  ग्रामीणों मे पानी को लेकर लड़ाई झगड़े भी होते रहते हैं।


ग्राम पंचायत मुढीपार खैरागढ़ ब्लॉक का सबसे बड़ा गाव है जहां 5000 लोग निवासरत है, जहाँ लगभग 500 से अधिक नल कनेक्शन हैं जो कि अमृत मिशन योजना के तहत भी दिया गया है इस समस्या के बारे मे ग्राम के सरपंच के साथ अधिकारियों को भी अवगत करा दिया गया है, और उसका जल्द ही हल निकालना जरूरी है।

ग्राम पंचायत मुढीपार  के नागरिकों के द्वारा बैलगाड़ियां व ट्रैक्टर के द्वारा लाया जा रहा पानी लाया जा रहा है जिससे ग्रामीणों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है



पीएचई विभाग और सक्षम अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों से इस भारी समस्या का जल्द ही हल निकालने की अपील और अपेक्षा है।

Comments