आम आदमी पार्टी द्वारा लापरवाही पूर्वक चलाई जा रही फैक्ट्रियों की शिकायत उद्योग विभाग के मुख्य प्रबंधक वी के देवांगन से 6 बिंदुओं की शिकायत की



आम आदमी पार्टी द्वारा लापरवाही पूर्वक चलाई जा रही फैक्ट्रीयों की शिकायत उद्योग विभाग के मुख्य प्रबंधक वी.के  देवांगन जी से 6 बिंदुओ की शिकायत की जिसमे प्रदेश टीम से मुन्ना बिसेन जी ने कहा की सार्थक TMT मे फैक्ट्री संचालक की लापरवाही से 5 मजदूर की मौत हुई कब तक ऐसे ही गरीब मजदूर दुर्घटना के शिकार होते रहेंगे महिला विंग से प्रियंका मिश्रा जी ने कहा की  फैक्ट्रीयों मे जो मजदूर आ रहे है उनकी कोई आइडेंटिटी नहीं है इसकी जवाबदारी किसकी है, एक मजदूर की लाश पहचान ना होने से मेकाहारा मे कई दिनों तक  रखी रही,

आप महिला विंग से अनु अरुण सिंह जी ने मृतक मजदूरों को फैक्ट्री मालिक द्वारा उचित सहायता प्रदान की जाने की मांग की जिससे मृतक  परिवार की जीविका ठीक से चल सके 

यूथ विंग से वीरेंद्र पवार ने उद्योग विभाग और श्रम विभाग पर नाराजगी जाहिर करते हुए कहा की ये सरकारी विभाग अपने हिस्से का कार्य ईमानदारी से करें सभी फैक्ट्री का विजिट तुरंत कार्यवाही कर लापरवाही पूर्वक चल रही फैक्ट्री का लाइसेंस रद्द करने की बात कही है 


शिकायत करते समय आम आदमी पार्टी से पुरुषोत्तम सोनवानी और अन्य साथी  उपस्थित थे,

Comments