खैरागढ:पुरई यामिनी खरे पति विष्णु खरे उम्र 36 वर्ष की आयु में कोरोना के जंग से हार गई
निधन
ग्राम पुरई निवासी श्रीमती यामिनी पति विष्णु खरे उम्र 36 वर्ष की आयु में कोरोना से सक्रमित होने के बाद परिजनों ने पेंड्री कोविड केयर राजनांदगांव में 20 अप्रैल को भर्ती किया था 25 अप्रैल को ऑक्सीजन की कमी होने के चलते श्रीमती खरे ने कोरोना के इस जंग से हार गई दिवंगत श्रीमती खरे सेवानिवृत्त प्रधान पाठक खजरी निवासी लखन सिरमौर की पुत्री व संदीप सिरमौर(समाजसेवी)की बहन थी उन्होंने अपना भरापूरा परिवार छोड़ कर चली गई
Comments
Post a Comment