विधायक देवव्रत सिंह ने कोरोना महामारी रोकथाम के लिए दिये 24 लाख 44 हजार रुपये

 *विधायक देवव्रत सिंह ने कोरोना महामारी रोकथाम के लिए दिये 24 लाख 44 हजार रुपये*


* खैरागढ़ विधायक देवव्रत सिंह ने वैश्विक महामारी कोरोना के भयावह रूप को देखते हुए एवं कोरोना के मरीजों हेतु  जीवन उपयोगी ऑक्सीजन व बेड की कमी के चलते खैरागढ़ विधानसभा के सिविल अस्पताल खैरागढ़ एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र छुईखदान में मशीन उपकरण ऑक्सीजन सिलेंडर वेंटिलेटर एवं इंजेक्शन के हेतु अपनी विधायक निधि से 24 लाख 44 हजार की राशि प्रदान की है। 



 कोरोना के बढ़ते प्रकोप एवं स्थिति की गंभीरता को देखते हुए कोरोना के मरीजों को तत्काल स्वास्थ्य लाभ पहुंचाने हेतु खैरागढ़ व छुईखदान के कोविड सेंटर में नान इंसेंटिव वेंटीलेटर (NIV)की स्थापना हेतु राशि स्वीकृत की है गंभीर अवस्था में कोरोना महामारी से जूझ रहे मरीजों को वेंटिलेटर से काफी हद तक स्वास्थ्य लाभ मिल सकेगा साथ ही विधायक श्री सिंह ने 10 ऑक्सीजन सिलेंडर (नार्मल साइज) तथा 3 सिलेंडर (जंबो साइज) के क्रय हेतु भी राशि स्वीकृत की है साथ ही दोनों कोविड सेंटरों में 10 बिस्तर के तात्कालिक आईसीयू की स्थापना विधायक श्री सिंह द्वारा कराई जा रही है अत्यंत आवश्यक इंजेक्शन रेमड़ेसिविर शासकीय कोटे में कमी होने पर तत्काल न मिलने से क्षेत्र की जनता को अत्यंत परेशानियों का सामना करना पड़ा था इस हेतु इंजेक्शन रेमड़ेसिविर के क्रय हेतु राशि स्वीकृत की है। साथ ही विधायक देवव्रत सिंह ने क्षेत्र की जनता को यह भी आश्वासन दिया है कि रायपुर दुर्ग भिलाई राजनांदगांव में ऑक्सीजन बेड वेंटिलेटर की परेशानियों को देखते हुए यह मशीन 5 दिन के भीतर खैरागढ़ और छुईखदान में लग जाएगी। 


खैरागढ़ विधानसभा के कोरोना मरीजों के लिए राजनांदगांव दुर्ग भिलाई रायपुर में ऑक्सीजन बिस्तर इंजेक्शन रेमड़ेसिविर के शुलभता से प्राप्त ना होने से विभिन्न कठिनाइयों का सामना करना पड़ा था।  क्षेत्रीय विधायक की पहल से खैरागढ़ एवं छुईखदान के कोविड सेंटरों में कोरोना मरीजों हेतु उच्च स्तरीय ऑक्सीजन बेड वेंटिलेटर एवं रेमड़ेसिविर इंजेक्शन शुलभता से प्राप्त हो सकेंगे।

Comments