ज़िन्दगी में उत्सव जरूरी है लेकिन उससे अधिक उद्धमशीलता जरूरी है - विप्लव साहू
इटार - न्यूआदर्श ग्रुप और अखंडेश्वर महादेव सेवा समिति के तत्वावधान में दो दिवसीय मानस गान प्रतियोगिता आयोजित किया गया. जिसके मुख्य अतिथि जिला पंचायत सदस्य और सहकारिता एवं उद्योग स्थायी समिति के सभापति विप्लव साहू रहे, अध्यक्षता जनपद सदस्य वंदना वर्मा ने किया. विशिष्ट अतिथि में सरपंच ओमवती यादव, युवा चिकित्सक डॉ मनोज जंघेल, छत्तीसगढ़ बेरोजगार संघ के अध्यक्ष अरविंद साहू थे.
मुख्य अतिथि की आसंदी से विप्लव साहू ने मौजूद सैंकड़ों दर्शकों और श्रोताओं को महाशिवरात्रि की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आज संयोग का दिन और इटार में यह भव्य आयोजन बधाई के योग्य है. विकासक्रम को आगे बढ़ाते हुए 3 लाख रुपये तक काम की घोषणा मंच से किया. इस तरह के आयोजनों में युवाओं की प्रमुख भूमिका रहती है, युवाओं में धार्मिकता-नैतिकता और उत्सव के साथ उद्यमशीलता कहीं ज्यादा जरूरी है जो जीवन को सही आकार देता है, समाज मे पहचान और सम्मान दिलाता है. युवा और महिला समूह को सहकारिता विभाग के राहत भरी ऋण और सहायता देने वाले योजनाओं को अपनाकर लाभ लेने की अपील की. वंदना वर्मा ने विकास के लिए जनप्रतिनिधि के तौर पर हरदम ईटार के साथ रहने की बात कही.
सभा में आयोजन कर्ता साथियों में प्रकाश मरकाम, गणेश गोयल, अवध सलामे, केशव मरकाम, लाल सिंह कंवर, रमाबाई, नवलराराम, शेखर जोशी आदि सभी ग्रामवासी मौजूद थे.
Comments
Post a Comment