अकरजन | निजी मामले को सामाजिक बता कर तूल दे रहा दम्पत्ति

 खैरागढ़।अकरजन में साल भर से सामाजिक बहिष्कार का नाम लेकर  समाज को परेशान कर रहा परिवार एसडीएम ऑफिस पहुंच उल्टे समाज के खिलाफ शिकायत कर दी।।जिसके बाद  गांव स्तर पर साहू समाज ने बैठक आयोजित की। जिसमें समाज  देवप्रसाद साहू के शिकायत पर आश्चर्य व्यक्त कर रहा है,शिकायतकर्ता व उसके परिवार गांव में मनरेगा में काम करना राशन लेना और सब काम कर रहे फिर बहिष्कार की बात कैसे हो गयी।इस संबंध में साहू समाज के लोगों का कहना है कि हम समाज को एक परिवार की तरह मानते हैं, परिवार समाज की एक इकाई है। परिवारों से मिलकर ही समाज का निर्माण होता है। अगर परिवार के सभी सदस्य स्वस्थ व खुशहाल होंगे, तो समाज भी खुशहाल होगा। लेकिन इसके बावजूद देवप्रसाद साहू अपने अन्य निजी मामले को तूल देकर समाज मे लाया और समाज को परेशान कर रहा है।



Comments