खैरागढ सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता जोगेश्वर धनकर ने प्राप्त किए प्रथम स्थान मोनिका द्वितीय और सूर्यकांत तृतीय
_खैरागढ़। आमनेर एजुकेशन द्वारा 5 मार्च को शाम 6 बजे खैरागढ़ सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता जानव खैरागढ़ ला, का ऑनलाइन प्रतियोगिता आयोजित की गई थी, जिसमें खैरागढ़ ग्रामीण और शहर का इतिहास, भूगोल, राजनीति, कृषि, शिक्षा, कला एवं साहित्य आदि प्रश्न पूछे गए।_
_इस प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार 3001₹ मा. श्री विक्रांत सिंह, उपाध्यक्ष, जिला पंचायत, राजनांदगांव द्वारा, द्वितीय पुरस्कार 2001₹ मा. श्री घम्मन साहू, सभापति, महिला एवं बाल विकास विभाग, जिला पंचायत राजनांदगांव, तृतीय पुरस्कार 1001₹ मा. श्री दीनदयाल सिन्हा सरपंच, जालबांधा द्वारा दिया गया।_
_इस प्रतियोगिता में कौड़िया निवासी जोगेश्वर धनकर ने 50 में से 37 प्रश्नों के सही जवाब देते हुए प्रथम स्थान प्राप्त किया, वही नवागांवकला की मोनिका वर्मा ने 36 अंकों के साथ द्वितीय और भीमपुरी के सूर्यकांत गुप्ता ने 35 अंक अर्जित कर तृतीय स्थान प्राप्त किया। इसी क्रम में सरिता पटेल चौथे स्थान, अंकुश सिंह पांचवां, पद्ममावती धुर्वे छटवां, तेजप्रकाश यादव सातवां, चंचल यादव आठवां और निकिता यादव ने नौवां स्थान प्राप्त किया।_
_आमनेर एजुकेशन की टीम ने सभी प्रतिभागियों को बधाई देते हुए इस प्रतियोगिता को सफल बनाने किए प्रत्यक्ष-अप्रत्यक्ष रूप से सहयोग करने वाले सभी महानुभावों के प्रति आभार प्रकट की और आने वाले समय में भी ऐसे कार्यक्रमों में अंचलवासियों की सहभागिता हो ऐसी आशा व्यक्त की।_
🚩🚩
Comments
Post a Comment