शानदार रहा बजट धरोहर के विकाश के लिए अच्छा कदम-
*कांग्रेस के युवा नेता मनोहर सेन ने कहा नया रायपुर में भारत भवन छत्तीसगढ़ के संस्कृति और धरोहर के विकास के लिऐ एक अच्छा कदम है अंग्रेजी माध्यम शालाओं की निरंतरता और गुणवत्ता अगर सुनिश्चित की जाए तो वो कदम मील का पत्थर होगा सरकार की बजट ऐतिहासिक रहा है गढबो नवा छत्तीसगढ़ की थीम पर आधारित बजट गांव गरीब किसान के साथ सभी वर्गों के हितों के लिऐ है बजट देश में छत्तीसगढ़ ही इकलौते ऐसा राज्य रहा है जिसने कोरोना काल में भी छत्तीसगढ़ को आर्थिक मंदी से बचाए रखा*
Comments
Post a Comment