बचाव की सभी बातें हो चुकी,उन पर अमल करके ही मृत्यु और बरबादी रोक सकते है-विप्लव साहू


जिला पंचायत सदस्य और सहकारिता एवं उद्योग समिति राजनांदगांव के सभापति विप्लव साहू ने कहा कि पूरी दुनिया के साथ हमारा प्रदेश और जिला कोरोना की भयानक आग में झुलस रहा है. चिकित्सा जगत भी अपनी तरफ से पुरजोर कोशिश रहा है लेकिन कोरोना वायरस ने सारे उपाय को धता बता दिया है. इसकी सबसे बड़ी वजह आम जनता की भारी लापरवाही ही प्रमुख है. विभागों और सरकारों द्वारा उपाय के सभी साधनों को संचार माध्यमों से लगातार बताया जा रहा है, लेकिन आम गतिविधियों में इसके लिए गंभीरता नही है. 


हॉस्पिटल में जगह नही -

प्रदेश के सभी हॉस्पिटल में इमरजेंसी बेड, आई सी यू यूनिट फूल हो चुके हैं, अब मरीजों को भर्ती होने के लिए कई अस्पतालों के चक्कर काटने पड़ रहे हैं. एम्स, डॉ आंबेडकर, से राजनांदगांव तक मरीजो की बाढ़ आ गई है.



लापरवाही पड़ रही भारी - 

लोगों की लापरवाही का आलम यह है कि बीमार होने के कई दिनों बाद कोरोना जांच करवाते है, तब तक मरीज की हालत बहुत बुरी हो चुकी होती है, वायरस शरीर को काफी नुकसान पहुंचा चुका होता है. समझ और जागरूकता दिखाते हुए लक्षण के दिखने पर ही जांच करवा लेना उचित है.



रंग-गुलाल, अगले साल-

मनोरंजन को हटाकर हमे सेहत और जीवन को प्राथमिकता में रखना होगा, हर इंसान का जीवन कीमती और सुंदर है. सलामत रहें, तो अगले साल, बेहतर खुशी के साथ पर्व मनाया जा सकता है, अभी तो दूर से हो बधाई, इसी में है सबकी भलाई है.

Comments