सहकारिता और उद्योग समिति की बैठक संपन्न हुई
जिला पंचायत भवन राजनांदगांव में सहकारिता एवं उद्योग स्थायी समिति की बैठक सम्पन्न हुई. दिनांक 22 मार्च को सभागार में सभापति विप्लव साहू की अध्यक्षता में सदस्यों ललिता कंवर और इंदुमती साहू की मौजूदगी में दोपहर 12 बजे से आरंभ हुआ. मौजूद विभाग प्रमुखों द्वारा शासन की योजनाओं के बारे जानकारी रखी गई, साथ ही मार्च महीने और वित्तीय वर्ष की समाप्ति पर सब्सिडी और लक्ष्य पूरा करने पर चर्चा की गई.
सभा में सभापति और सदस्यों द्वारा धान खरीदी के दो महीनों बाद भी धान के उठाव नही होने पर चिंता व्यक्त करते हुए अधिकारियों को उठाव की प्रक्रिया में तेजी लाने के निर्देश किये गए. सरकार द्वारा नवाचार और रोजगारोन्मुखी नव-व्यवसाय तथा योजनाओ के लिए बैंकों में आने वाली दिक्कतों पर चर्चा हुई.
समिति के सचिव और जिला व्यापार एवं उद्योग केंद्र के महाप्रबंधक राजीव शुक्ला, प्रबंधक एस. के. सिंह, दिग्विजय सिंह नेताम कार्यपालन अधिकारी अंत्यावसायी विभाग, एल.पी. पैकरा नागरिक आपूर्ति निगम, सरोज सिंह उप-संचालक जिला योजना एवं सांख्यिकी विभाग, मोहनलाल साहू विपणन कक्ष प्रभारी जिला सहकारी केंद्रीय बैंक, अनिल कंवर प्रबंधक खादी ग्रामोद्योग, गीतांजलि गजभिए सहायक संचालक मत्स्य विभाग, एस. एस. पन्द्रे वरिष्ठ सहकारिता निरीक्षक सहकारिता विभाग उपस्थित रहे.
Comments
Post a Comment