घर के भेदी लंका ढाए एकता और भरोसा ही घर परिवार और समाज को मजबूत करता है -विप्लव साहू
खैरागढ़ :- समीपस्थ रुसे में ग्रामवासियों के आयोजन में दो दिवसीय मानस गान प्रतियोगिता आयोजित किया गया. जिसके मुख्य अतिथि जिला पंचायत सदस्य और सहकारिता एवं उद्योग स्थायी समिति के सभापति विप्लव साहू रहे, अध्यक्षता जिला पंचायत सदस्य और महिला बाल विकास सभापति घम्मन साहू ने किया. विशिष्ट अतिथि स्थानीय सरपंच नीरा मंडावी, बासुला सरपंच कमलेश्वर सांडे, गोरेलाल वर्मा, बैनलाल साहू थे
मुख्य अतिथि की आसंदी से विप्लव साहू ने कहा कि परिवार या इकाई समूह को अपनी निजता की रक्षा बड़ी शिद्दत से करना चाहिए, घर के राज बाहर होने से ही महान और मजबूत लंका ढह गई. रामायण का पूरा संदर्भ त्रासदी से उबरकर त्याग करने और पीड़ा को पी जाने का है. साथ ही कहा कि युवा और महिला समूह को सहकारिता विभाग के राहत भरी ऋण और सहायता देने वाले योजनाओं को अपनाकर लाभ लेना चाहिए. घम्मन साहू ने धार्मिक कार्यक्रम में महिलाओं की भागीदारी की प्रशंसा की तथा पुरुषों को व्यसनों को त्याग कर सत्मार्ग में आने की अपील की.
सभा में आयोजन कर्ता साथियों विनोद साहू के साथ बड़ी संख्या में ग्रामवासी मौजूद थे.
Comments
Post a Comment