रामायण का हर हिस्सा,दर्द और त्याग की त्रासदी से भरा हुआ है-विप्लव साहू



खैरागढ़ :- ग्राम मुड़पार में सेवा समिति के तत्वावधान में दो दिवसीय मानस गान प्रतियोगिता आयोजित किया गया. जिसके मुख्य अतिथि जिला पंचायत सदस्य और सहकारिता एवं उद्योग स्थायी समिति के सभापति विप्लव साहू रहे, अध्यक्षता जनपद सदस्य वंदना वर्मा ने किया. विशिष्ट अतिथि में सरपंच भारती वर्मा, युवा चिकित्सक डॉ मनोज जंघेल, छत्तीसगढ़ बेरोजगार संघ के अध्यक्ष अरविंद साहू थे. 


मुख्य अतिथि विप्लव साहू ने मौजूद दर्शको से उन्हें राम और भरत के दूर रहकर भी निभाये गए प्रेम संबंध से शिक्षा लेने की आवश्यकता है, पूरा रामायण दर्द, त्रासदी और स्त्री के त्याग भरा पड़ा है. युवाओं में धार्मिकता-नैतिकता और उत्सव के साथ उद्यमशीलता कहीं ज्यादा जरूरी है जो जीवन को आकार देता है, समाज मे पहचान और सम्मान दिलाता है. वंदना वर्मा ने विकास के लिए जनप्रतिनिधि के तौर पर हरदम मुड़पार के साथ रहने की बात कही. सरपंच भारती वर्मा ने अतिथियों को और ग्रामवासियों को कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया.

आयोजन कर्ता साथियों के साथ उमेदि वर्मा, मयाराम साहू, त्रिभुवन साहू, लक्ष्मण, राम वर्मा, राजू वर्मा, माना मंडावी, रामनाथ धुर्वे, धनेश धुर्वे, चतुर राम साहू, मनीराम साहू, गंगा राम साहू, बिहारी वर्मा, हरेंद्र वर्मा, अजय  वर्मा, गिरधारी साहू आदि साथी मौजूद रहे।

Comments