छोलीवुड में आज एक होली गाने धीरे-धीरे डारन देना वो कि शूटिंग के साथ होली मिलन का आयोजन भी किया गया

 छोलीवुड मे आज एक होली गाने "धीरे धीरे डारन देना वो" की शूटिंग के साथ होली मिलन का आयोजन भी किया गया


, यह आयोजन एन के फिल्म्स व ए टी फिल्म्स के द्वारा मोतीपुर अम्लेश्वर के एमडी फार्म हाउस मे किया गया। इस होली एल्बम मे मुख्य भूमिका दिनेश साहू रवि शर्मा निशा द्विवेदी शिवानी चौधरी गीतांजलि साहू एव साथी कलाकार पुष्पेंद्र सिंह धर्मेंद्र सोनी डोमार सिंह टेशू डोंगरे शेखर चौहान विजय मिश्रा नावेद दिलीप नामपल्लीवार पीएन लक्की भोजराज पटेल श्रीराम जी  व अन्य कलाकार के साथ किया गया, इस आयोजन मे छोलीवुड के साथ कई नामचीन हस्ती शामिल हुए, इस होली एल्बम के निर्माता निर्देशक संगीतकार जसबीर कोमल गीतकार सुनील सोनी कोरियो ग्राफर दिलीप बैस कैमरा मेन वासु व मुकेश है, यह एल्बम ए टी म्यूजिक से बहुत जल्द रिलीज किया जाएगा।।

Comments