खैरागढ़ नगर पालिका की सबसे हॉट वार्ड-8को लेकर शहर कॉंग्रेस कमेटी के प्रवक्ता ने किया बड़ा खुलासा।।
खैरागढ़. नगर पालिका चुनाव के लिए जारी प्रारंभिक मतदाता सूची को लेकर दावा आपत्ति के अंतिम दिन बड़ा खुलासा हुआ। शहर कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता समीर कुरैशी ने बड़ा आरोप लगाते हुए वार्ड-8 तुरकारी पारा के 123 मतदाताओं की सूची रजिस्ट्रीकरण अधिकारी को सौंपी है। उनका कहना है कि पिछले 10-15 सालों से भी अधिक समय से इनमें से कई लोग शहर से बाहर दुर्ग-भिलाई, रायपुर आदि शहरों में निवासरत हैं। कुछ तो विदेश तक जा चुके हैं। इसके बावजूद उनके नाम विलोपित नहीं किए जा रहे हैं।
उन्होंने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा है कि सूची में से कई नाम ऐसे हैं, जिन्होंने लोकसभा या विधानसभा में तो वोटिंग नहीं की, लेकिन नगरीय निकाय चुनाव के दौरान वोट यहीं डाले। इन मतदाताओं को पार्टी विशेष के लिए मतदान करने लाया जाता है। उन्होंने किसी पार्टी का नाम लिए बिना कहा कि इससे ज्यादातर पार्टी विशेष के पार्षद प्रत्याशी को लाभ पहुंचता है।
शादीशुदा का भी नाम नहीं काटा
सूची में शामिल महिला मतदाताओं में से ज्यादातर ऐसी हैं, जिनकी शादी हो चुकी है, लेकिन उनका नाम यहां से विलोपित नहीं किया गया है। ऐसे भी लोग हैं, जो तुरकारी पारा में किराए का मकान लेकर रहते थे, लेकिन अब या तो वे अपने घर लौट चुके हैं या नौकरीपेशा लोगों को तबादला हो चुका है। इनमें से एक बिजली कंपनी की अफसर मोनिका साहू भी हैं, जिनका नाम आज भी वार्ड-8 में दर्ज है।
Comments
Post a Comment