फिर कोरोना: शहर में मिले 5 संक्रमित, बीटीआई में 80 साल से अधिक उम्र वाले तीन मरीज, सभी मेडिकल कॉलेज रिफर

 खैरागढ़ क्षेत्र में सोमवार को मिले कुल आठ मरीज, पखवाड़ेभर में मरीजों की संख्या हुई 30

खैरागढ़ में कोरोना एक बार फिर पैर पसार रहा है। सोमवार को शहर में पांच व ग्रामीण क्षेत्रों में तीन संक्रमित पाए गए। इनमें से बीटीआई परिसर में रहने वाले तीन बुजुर्ग 80 साल से अधिक उम्र के हैं। इनमें दो महिलाएं हैं। उनके समेत कुल पांच लोगों को मेडिकल कॉलेज रिफर किया गया है। बाकी तीन होम आइसोलेशन में हैं।



रिपोर्ट के अनुसार बीटीआई के अलावा शहर के दाऊचौरा वार्ड में दो संक्रमित पाए गए हैं। वहीं ग्रामीण क्षेत्र में बैगाटोला, टेमरी और प्रकाशपुर में मरीज मिले हैं। इससे पहले भीमपुरी के एक ही परिवार के आठ लोग संक्रमित मिले थे। परसाही में मिली बच्ची के परिजनों में भी एक संक्रमित पाया गया।


फरवरी तक तो सबकुछ ठीकठाक चला, लेकिन मार्च की शुरुआत होते ही मरीजों की संख्या बढ़ने लगी। जानकारी के मुताबिक शनिवार तक 22 लोग संक्रमित पाए गए थे। सोमवार को आठ लोगों के मिलते ही यह संख्या 30 हो गई है। इधर संक्रमण को देखते हुए मास्क को लेकर प्रशासन अलर्ट है। शहर की सीमा पर चालानी कार्रवाई की जा रही


Comments