पिसाच दा लव मॉन्सटर से डेब्यू करेंगे भूपेश चौहान मिला जन्मदिन का मिला तोफा...



रायपुर ..प्रशिद्ध फिल्म प्रोडूसर .एक्टर शेखर चौहान के होनहार सुपुत्र.भूपेश चौहान जल्द  प्रारम्भ हो रही पीवीबी फिल्म्स के बनेर तले बनाने वाली फिल्म पिसाच दा लव मॉन्स्टर से अपना फ़िल्मी सफर स्टार्ट कर रहे है  विजय पटेल अवं बजरंग अग्रवाल फिल्म को प्रोडूस करेंगे !फिल्म प्रोडक्शन शेखर चौहान संभालेंगे  !फिल्म का निर्देशन नितेश लहरी करेंगे जो की इस फिल्म लेखक भी है !फिल्म की सूटिंग धमतरी जिले में होगी !ज्ञात रहे भूपेश का जन्मदिन १.मार्च के अवसर पर फिल्म की  विधिवत घोषणा की जावेगी !भूपेश ने कोरोना कॉल में विभिन एल्बम में काम किया है ...

Comments