जालबांधा में पांच सूत्रीय मांगों को लेकर जमकर बरसे बसपाई
जालबांधा : बहुजन समाज पार्टी द्वारा अंचलवासियों की आवश्यकताओं से जुड़ी हुई 5 सूत्रीय मांगों को लेकर गांधी चौक, जालबांधा में एकदिवसीय धरना प्रदर्शन किया गया. महाविद्यालय की स्थापना, जालबांधा को उपतहसील का दर्जा, अस्पताल का उन्नयन, सहकारी बैंक की स्थापना और भूमिहीन और बेरोजगारों को भत्ता की मांग में कार्यक्रम के मुख्य वक्ता जिला पंचायत सदस्य-सभापति और बसपा के पूर्व जिलाध्यक्ष विप्लव साहू ने कहा कि क्षेत्र की इन महती मांग को हमने शुरू कर दिया है जिसे क्षेत्र की जनता के लगातार समर्थन से ही अंजाम तक पहुंचाया जा सकता है. कार्यक्रम को राजू कुर्रे, रविता लकड़ा, मंजू चतुर्वेदी, सेवक बघेल, जितेंद्र खेलवार, अवध बंजारे, उमेश जायसवाल, तिहारु कुर्रे, जितेंद्र खोब्रागडे, राजकुमार साहू, गैंद सिंह जगत, मोहित कुर्रे, माखन चन्देल, कृष्ण कुमार सोनी, कमल बंजारे, फत्तू साहू, कांति कुमार फुले आदि साथियों ने संबोधित किया. जिलाध्यक्ष दयालु चंदेल ने कहा ली शिक्षा के स्रोत को जागरूकता की तरफ मोड़ना होगा. जोन प्रभारी बहादुर कुर्रे ने कहा कि कांग्रेस के बचे हुए तीन वर्षों में मांग पूरा नही हुआ तो आगामी विधानसभा चुनाव में चुनावी मुद्दा बनाकर लड़ा जाएगा. किसान नेता शेखू वर्मा ने कहा कि शिक्षा, चिकित्सा, रोजगार और निवास ये हमारा मौलिक अधिकार है. जेठू मार्कण्डेय ने कहा कि सुविधा के अभाव में कई बच्चे की मौत होती है. सभी नेताओं ने एकमत से बात रखा कि सरकार के नुमाइंदों पर स्थानीय लोगो को दबाव बनाने की जरूरत है. जालबांधा के लिए सरकार की नियत साफ नही है, क्षेत्र 30 वर्ष पीछे चला गया है, क्षेत्र शिक्षा की व्यवस्था दुरस्त होना चाहिए आजादी के समय से यह समस्या यहां बनी है. सरकार ने कहा था कि किसानों एक-एक दाना खरीदने की बात कही थी लेकिन आज भी पूरा धान नही लिया जाता, कांग्रेस-भाजपा धन्ना सेठो की है. विधानसभा की राजनीति खैरागढ़ से चलती है और बीजेपी-कांग्रेस के नेता नही चाहते की क्षेत्र का विकास हो. कार्यक्रम का सफल संचालन विजय लहरे और सुरेश चतुर्वेदी ने किया.
Comments
Post a Comment