उ.निरीक्षक प्रियंका पैकरा पैरालीगल वालेंटियर्स गोलू ,मोरध्वज की सक्रियता से बेटी मिली परिजनों से

 खैरागढ़।बीजापुर घर जाने निकली   13 वर्षीय नाबालिग लड़की भटकते हुये  डुंडा  पहुंची ।  डुंडा के कॉलर द्वारा 112 को सूचना दी गयी। जिसके बाद खैरागढ़ थाने को सूचना मिली  जहां उपनिरीक्षक प्रियंका पैकरा सक्रिय हुई  और  बालिका को लेकर खैरागढ़ थाने लाया गया जहां उससे पूछताछ की गई  पूछताछ में अपना नाम ललिता पिता लच्छु निवासी ग्राम अल्लु जिला बीजापुर और स्थानीय पता दाऊ चौरा (नॉवेल्टी मैरिज पैलेस) बतायी।उसके परिजन का पता लगाया गया जिसके बाद  विभाग और पैरालीगल वालेंटियर्स गोलू दास व मोरध्वज साहू  के सतर्कता  से रेस्कयू करने और घण्टो जद्दोजहद के बाद परिजन का पता चला फिर परिवार  को  उनकी बेटी सुपुर्द की गयी । परिवारजनों ने पुलिस और विधिक सेवा प्राधिकरण को धन्यवाद दिया।


Comments