जिला योजना समिति चुनाव में एकतरफा जीते विप्लव साहू
राजनांदगांव : जिला योजना समिति के ग्रामीण सदस्यों का चुनाव आज जिला पंचायत के सभागार में आयोजित हुआ. मुढ़ीपार क्षेत्र क्रमांक 6 से निर्वाचित जिला पंचायत सदस्य और सहकारिता और उद्योग विभाग के सभापति विप्लव साहू ने सर्वाधिक 18 वोट हासिल किया. 24 सदस्यीय जिला पंचायत में से योजना समिति ग्रामीण के लिए 13 सदस्यों का चयन होना था, जिसमे 5 सभापति और 15 अन्य सदस्यों के साथ सभापति विप्लव साहू ने अपना पर्चा दाखिल किया था. नामनामन के बाद पीठासीन अधिकारी अपर कलेक्टर द्वारा सभी नामांकन वैध पाया गया, तत्पश्चात सभी 24 सदस्यों ने 21 उम्मीदवारों को सभागार में बनाये गए पोलिंग बूथ में गुप्त पद्धति से अपना मत दिया.
सर्वाधिक मत प्राप्त किया - अन्य विजेता प्रतियोगी साथियों को जहां 13- 14 वोट मिले, वहीं विप्लव साहू एकतरफा और सर्वाधिक 18 वोट पाकर विजयी हुए. परिणाम घोषणा पश्चात मौजूद सभी सदस्यों ने विप्लव को बेहतर प्रबंधन और परिणाम के लिए बधाई दिया, साहू ने व्यवस्था, समर्थन, सहयोग और स्नेह के लिए जिला पंचायत के सभी माननीय सदस्यों, पीठासीन अधिकारी, अपर कलेक्टर हीरेन्द्र सिंह, सरोज कंवर उप-संचालक जिला योजना एवं सांख्यिकी विभाग, नलीम सिंह जी स्थापना शाखा की टीम, चुनाव में लगे सभी साथियों का हृदय से आभार व्यक्त किया.
Comments
Post a Comment