मकर संक्रांति पर रविंद्र सेना जरूरतमंदों को उपयोगी सामान उपलब्ध करवाएगी टीम सेवा

 


मकर संक्रांति के अवसर पर टीम सेवा व उसकी सहयोगी टीम रविन्द्र सेना "खुशियों का बाजार , सेवा का त्यौहार" कार्यक्रम के द्वारा  जरूरतमंद परिवारों को उनकी जरूरत की वस्तुओं को उपलब्ध कराएगी। गौरतलब है कि टीम सेवा व उसकी सहयोगी टीम रविन्द्र सेना द्वारा पिछले दिनों एक मुहीम चलाई गयी जिसमें उन्होनें शहर के सक्षम परिवारों से जो चीजें उनके लिए अनुपयोगी या पुरानी हो जैसे खिलौने, कपडे, पुस्तक, कॉपी, पेन, बोर्ड, साईकिल, चप्पल, बेडशीट, चादर, रजाई, फर्नीचर, गरम कपडे,बर्तन और भी बहुत कुछ जो इन जरूरत मन्दों के घर में काम आ सके का उदारता पूर्वक दान करने की अपील की थी । इस मुहीम के माध्यम से एकत्रित वस्तुओं का आज १४ जनवरी २०२१, मकर संक्रांति के पावन अवसर एक  मेले के रूप में आयोजन कर सुबह 11बजे से शाम 6 बजे तक जरूरतमंद परिवारों के लिए यह सभी सामान नामात्र के दामों (नॉमिनल) पर खाटू श्याम मन्दिर समता कालोनी में उपलब्ध कराया जायेगा 

इनका नामात्र मूल्य इसलिए लगाया गया है ताकि ये लोग इनका मोल समझें और इसका सही उपयोग करें। इससे अर्जित राशि को भी हमेंसा की तरह समाज सेवा के कार्यो में लगाया जाएगा।

टीम सेवा ने कहा है कि हमारे देश में ६०% से ज्यादा लोग गरीबी रेखा में आते है। आज के समय में कई लोग समृद्ध और सक्षम  हैं जो समाज सेवा करके इस गरीबी रेखा को कम कर सकते हैं|

कार्यक्रम के माध्यम से हम उन दीन-हींन परिवारों की मदद करना चाहते हैं जो इनको खरीद ने में असक्षम हैं।


हम जो देते हैं वो बूंद के बराबर है,

जो मिलता है महासागर के समान है।

Comments