सल्हेवारा में किसान संघ का धरना आंदोलन मंगलवार 19 जनवरी को

 साल्हेवारा में किसान संघ का धरना आंदोलन मंगलवार 19 जनवरी को



केंद्र सरकार द्वारा लाये गए कृषि कानून के विरोध आंदोलन के सिलसिले में जिला किसान संघ के आह्वान और निर्देश पर छुईखदान ब्लॉक के सुदूर वनांचल साल्हेवारा में 19 जनवरी मंगलवार को एक दिवसीय विरोध-धरना-प्रदर्शन किया जाएगा. मुख्य वक्ता सुदेश टीकम,  छन्नू मारकंडे, शेखू वर्मा, घनश्याम मरकाम, विप्लव साहू, सरोत्तम छेदैय्या, भोला राम साहू और अन्य साथी होंगे. केंद्र सरकार के द्वारा लाये गए कांटेक्ट खेती, वस्तु भंडारण अधिनियम एवं एमएसपी (न्यूनतम समर्थन मूल्य) का कानून किसानों के हितों को खत्म कर किसानों को कमजोर बनाने और  उद्योगपति और निजीकरण के हित का दिखाई देता है.  तीनों कानूनों को निरस्त करने के लिए  26 नवंबर 2020 से लगातार दिल्ली में किसानों का आंदोलन जारी है.  सरकार की दोहरी नीति देश और किसान के लिए घोर अहितकारी है.  इसीलिए जिला किसान के तत्वावधान में दिनांक 19 जनवरी मंगलवार को क्षेत्र वासियों से अपील है कि अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर कानून के विषय मे जानें और कार्यक्रम को सफल बनाएं.

Comments