अब जानलेवा लेटलतीफी चलने लगी है 108 संजीवनी एक्सप्रेस-विप्लव साहू



राजनांदगांव : जिला पंचायत की सामान्य प्रशासन तत्पश्चात सामान्य बैठक में जिला पंचायत सभापति विप्लव साहू ने जिले भर के विभिन्न समस्याओं और जनता से सरोकार मुद्दों को सदन के पटल पर रखते हुए कहा कि अपने शुरुवात में बेहद सफल साबित हुई स्वास्थ्य और आपातकाल सेवा वाली 108 संजीवनी एक्सप्रेस अब खुद बीमार दिखाई देती है, कोऑर्डिनेशन के अभाव में, आधे घंटे में पहुंचने वाली संजीवनी अब 1 घंटे से भी अधिक समय ले लेती है और दुर्घटना के बाद सबसे नाजुक जरूरी 1 घंटे में मरीज की जान जोखिम में पड़ जाती है, जिसे जल्दी दुरुस्त किया जाए. वनांचल गातापार और इटार के वेलनेस सेंटर में स्टाफ वृद्धि की मांग रखी. खैरागढ़ ब्लॉक अंतर्गत ग्राम दैहान में पीडीएस भवन निर्माण में लोहे और दीवार छज्जा में मानकों का उल्लघंन, पीडब्ल्यूडी द्वारा ताकम से शिकारीटोला निर्माणाधीन सड़क में पुल को बहुत नीचे कर देने का मसला उठाकर जल्दी ठीक करने की हिदायत दी गई. जिला सहकारी बैंक मुढ़ीपार में लगभग 30 % किसानों का बीमा नही आने के मुददे को तत्काल निराकरण की मांग रखी. खैरागढ़ वनमंडल अंतर्गत साल्हेवारा इलाके में वनोपज को शासन स्तर पर खरीदे जाने और औषधीय पौधों के कटाव और छिलाई से हो रहे नुकसान को बचाने की ताकीद की गई. रोजगार सचिव, सचिव तथा मनरेगा कर्मियों के हड़ताल को शासन द्वारा संज्ञान में लेकर मांग पर सहानुभूति पूर्वक विचार करने की बात तथा जिला पंचायत प्रशासन ग्रामीण क्षेत्रो में चल रहे रोजगार मूलक महात्मा गांधी रोजगार गारंटी योजना के कार्य के बुरी तरह प्रभावित होने के मुददे को रखा और कार्य को निरंतर बनाये रखने के लिए सभी उपाय अपनाते हुए क्षेत्र के मुढ़ीपार, सांकरी, दामरी, सिवनी, चारभांठा, बढईटोला, शिकारीटोला आदि सभी 76 गांवों में काम शुरू करने की मांग की.

Comments